MENU

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने डोर टू डोर जनसंपर्क करके गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बबुरी संवाद

 24/Jun/23

आज विधानसभा मुगलसराय क्षेत्र के सेक्टर सलेमपुर के बूथ संख्या 341 ,349,350 क्रमशः ग्राम बनौली कलां, शाहपुर, डगरा इत्यादि बूथों पर मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन गरीब कल्याण के संदेश को लेकर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने घर घर संपर्क अभियान डोर टू डोर जनसंपर्क करके सरकार की उपलब्धियां को गिनाया।

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने जनसंपर्क करके आम जनमानस से बताया कि सरकार ने 9 वर्ष में देश में अनेकों ऐतिहासिक कार्य किए है सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, महिलाओ के लिए उज्ज्वला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजना , स्वच्छ भारत मिशन इज्जत घर, हर घर जल नल योजना , इत्यादि योजनाओं को चलाकर आम जनमानस को लाभवंतित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने पिछले 9 साल में जितना कार्य किया उतना कांग्रेस ने 70 सालों में भी नहीं किया वहीं दूसरी तरफ विकास पुरुष के नाम से कहे जाने वाले भारी उद्योग मंत्री एवं सांसद चंदौली डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने विकास में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए इतिहास रचने का कार्य किया है ।रेलवे ओवर ब्रिज, सड़क निर्माण, पर्यटन के क्षेत्र में, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल कॉलेज, स्टेडियम, हाई मास्ट लाइट, जैसे जन समुदाय से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर किया गया इस सरकार में जहां सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर भाजपा सरकार ने कार्य करते हुए निशुल्क खाद्यान्न राशन, शौचालय निर्माण, आम जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर आयुष्मान कार्ड, सुकन्या योजना, मातृत्व वंदना योजना, निशुल्क टीकाकरण,किसानों के हित में कार्य करते हुए प्रधानमंत्री किसान सहायता योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया गया.।उसके उपरांत कार्यकर्ता घर घर जाकर संपर्क करके केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया और सन् २०२४ में पुन: मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने हेतु समर्थन मांगा ।

सेक्टर इस दौरान सेक्टर संयोजक अखिलेश तिवारी, विनोद अग्रहरी, ओमप्रकाश बियार, रामवृक्ष शर्मा, दशरथ पासवान, लुटावन पासवान, रामवृक्ष शर्मा, मुरली विश्वकर्मा, प्रमोद मौर्या, विश्राम प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5612


सबरंग